SA vs PAK : दक्षिण अफ्रीका की लगातार 7वीं जीत, पाकिस्तान से 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 09:36 PM (IST)
खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने केपटाऊन के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज कर शान से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। यह दक्षिण अफ्रीकी टीम की लगातार सातवीं टेस्ट जीत थी। यही नहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 22 साल बाद पाकिस्तान को एक टेस्ट में 10 विकेट से हराया है। इससे पहले ऐसा डरबन के मैदान पर साल 2002 में हुआ था। मैच में पहले खेलने उतरी पाकिस्तान ने रियान रिकल्टन के 259, कप्तान बावुमा के 106 तो वेरेन के 100 रन की बदौलत 615 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में 194 तो दूसरी पारी में 478 रन बना सकी। दक्षिण अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 8वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ़्रीका पहली पारी : 615-10 (141.3 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रियान रिकल्टन ने इतिहास बनाया और 343 गेंदों पर 259 रन बनाया। यह साल 2025 का पहला दोहरा शतक भी रहा। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने 179 गेंदों पर 106 रन बनाए। वेरेन ने 147 गेंदों पर 100 तो मार्को येन्सन ने 62 रन बनाकर स्कोर 615 तक पहुंचाया।
पाकिस्तान पहली पारी : 194-10 (54.2 ओवर)
पहली पारी में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम 58 और मोहम्मद रिजवान 46 रन ही बना पाए। बाकी टीम के बल्लेबाज बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए इसलिए टीम 194 रन पर ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 3 विकेट लीं।
⚪️🟢 Cricket on a Monday to get the week started 😁🏏#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/Nv2pj4hByM
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 6, 2025
पाकिस्तान दूसरी पारी : 478-10 (फालोऑन) (122.1 ओवर)
फालाऑन मिलने पर पाकिस्तान ने मजबूत शुरूआत की। बाबर आजम और शान मसूद ने ओपनिंग पर 205 रन जोड़े। बाबर आजम ने 81 तो शान मसूद ने शानदार 145 रन बनाए। एक बार फिर से मोहम्मद रिजवान ने 41, सलमान आघा ने 48, आमेर जमाल ने 34 रन बनाए और स्कोर 478 तक पहुंचाया लेकिन वह टीम को 57 रन की लीड ही दिला पाए।
दक्षिण अफ़्रीका दूसरी पारी : 61-0 (7.1 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका ने 58 रन के लक्ष्य को 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। ओपनर डेविड ने 30 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 तो एडेन मार्करम ने 13 गेंदों पर 14 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने 420 रन से पिछड़ने के बावजूद भी फालोऑन बचा लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका
पाकिस्तान : शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमेर जमाल, मीर हमजा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास