सचिन खिलारी ने गोला फेंक -एफ46 में स्वर्ण पदक जीता, रोहित को कांस्य

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 11:13 AM (IST)

हांगझोउ : चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के सचिन खिलारी ने पुरुषों के गोला फेंक -एफ 46 में स्पर्धा में स्वर्ण पदक वहीं इस स्पर्धा के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रोहित ने कांस्य पदक जीता। 

आज यहां हुए मुकाबलों में सचिन खिलारी ने पुरुषों के शॉट पुट-एफ46 में 16.03 के विशाल थ्रो के साथ रिकाडर् बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता वहीं रोहित ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 14.56 के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। वहीं एक अन्य मुकाबले में पैरा एथलीट नारायण ने पुरुषों की 100 मीटर टी-35 दौड़ में 14.37 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। 

एशियन पैरा खेल 2022 में यह उनका दूसरा पदक है। सुकांत कदम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल-4 में कांस्य पदक हासिल किया। श्रेयांश त्रिवेदी ने पुरुषों की 100 मीटर टी-37 दौड़ में 12.24 सेकंड के उल्लेखनीय समय के साथ कांस्य पदक जीता है। श्रेयांश इन खेलों में अपना दूसरा पदक जीता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjay Kurl

Related News