सायना और प्रणय की रिपोर्ट आई नेगेटिव, खेलेंगे थाईलैंड ओपन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 08:20 PM (IST)

बैंकॉक : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और एचएस प्रणय बैंकाक पहुंचने के बाद तीसरे कोविड-19 टेस्ट में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे लेकिन मंगलवार को उनका चौथा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें थाईलैंड ओपन में खेलने की अनुमति दे दी गई है। दोनों खिलाड़ी बुधवार को अपने पहले राउंड का मैच खेलेंगे।भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने शाम को जारी एक बयान में बताया कि सायना और प्रणय के चौथे राउंड के टेस्ट नेगेटिव आए हैं और उन्हें टूर्नामेंट में खेलने के लिए मंजूरी दे दी गयी है।

PunjabKesari

बाई ने बताया कि उसने इस मामले को विश्व बैडमिंटन महासंघ बीडब्लूएफ के अधिकारियों के समक्ष उठाया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि यदि दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो उन्हें खेलने की अनुमति दी जाए और कोई वॉकओवर नहीं होना चाहिए। बाई ने कहा कि जहां तक सायना के पति परुपल्ली कश्यप के खेलने की बात है तो उनका मामला दोपहर में लिए गए उनके टेस्ट के परिणाम पर निर्भर करेगा। बाई ने साथ ही कहा कि बीडब्लूएफ और थाईलैंड बैडमिंटन ने इस मामले में पूरा सहयोग दिया जिसके लिए वह उनके शुक्रगुजार हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News