Asian Games 2018: सेमीफाइनल में पहुंचकर साइना, सिंधू ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 05:37 PM (IST)

जकार्ताः ओलंपिक पदकधारी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने आज यहां 18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए इस महाद्वीपीय खेलों में ऐतिहासिक दो पदक पक्का किए।  लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने विश्व में पांचवें नंबर की थाइलैंड की खिलाड़ी रतचानोक इंतानोन से पहले गेम के शुरू में पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करके 21-18, 21-16 से जीत दर्ज कर व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के 36 साल का पदक का सूखा खत्म किया। क्वार्टर फाइनल का यह मैच 42 मिनट तक चला।    
PunjabKesari     

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता सिंधू ने भी थाईलैंड की ही एक अन्य खिलाड़ी जिंदापोल नितचाओन को 21-11, 16-21, 21-14 से हराकर पदक पक्का किया। यह एशियाई खेलों के बैडमिंटन में महिला एकल में भारत के पहले पदक हैं। सैयद मोदी एशियाई खेलों की एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1982 में पुरूष एकल में कांस्य पदक जीता था। भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में आठ पदक जीते है जिसमें छह पदक टीम स्पर्धा में और एक पुरूष युगल में जीता है।    

दोनों का इनसे होगा अगला मुकाबला
सेमीफाइनल में सिंधू का सामना विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज जापान की अकाने यामागुची या चीन की चेन युफेई से होगा जबकि साइना विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज चीनी ताइपै की ताइ जू यिंग से होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-15, 21-10 से हराया। इस ऐतिहासिक पदक के पक्का होने के बाद सिंधू ने कहा कि उसकी जीत की भूख और बढ़ गयी है।     
PunjabKesari     

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सिंधू ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए शानदार (पदक का पक्का होना) पल है लेकिन सफर अभी पूरा नहीं हुआ है। यह सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए न कि सिर्फ एक पदक। मैं सोच रही हूं शायद यह स्वर्ण हो।’’ भारत के दोनों खिलाडिय़ों के बीच फाइनल की संभावना के बारे में सिंधू ने कहा, ‘‘ यह भारतीय बैडमिंटन के लिए शानदार होगा, फाइनल में संभवत: दो खिलाड़ी होंगे, शायद ऐसा होगा।’’ साइना और सिंधू इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके है जहां साइना से स्वर्ण जीता था। दूसरे गेम में खराब खेल के बारे में पूछे जाने पर सिंधू ने कहा कि वह दबाव में आ गयी थी और आसान गल्तियां कर बैठी।  उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि मैं इसे दो गेम में जीत दर्ज कर लूंगी लेकिन मैंने कुछ आसान गल्तियां की और फिर मैं दबाव में आ गयी, दूसरे गेम में मेरा स्ट्रोक सही नहीं लग रहा था। अपनी गलतियों के कारण, मैंने दूसरा सेट गंवा दिया। मुझे यह नहीं सोचना चाहिए कि अगर पहला गेम आसान है, तो दूसरा भी आसान होगा।’’    
PunjabKesari       

वहीं साइना ने कहा कि उसे पता नहीं है कि इन खेलों के व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए पिछल पदक किस ने जीता है। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज साइना ने कहा, ‘‘ हम इस बारे में चर्चा कर रहे थे। हमें पता नहीं था। गोपी सर ने कहा फोन दूर रखो।’’ साइना ने हाल में विश्व चैंपियनशिप और इंडोनेशियाई मास्टर्स में रतचानोक को हराया था। उन्होंने दोनों खिलाडिय़ों के बीच पिछले पांच से में चार मैचों में जीत के बेहतर रिकार्ड के साथ मैच में कदम रखा था। साइना ने कहा, ‘‘ वह मजबूती से खेल रही थी और मुझे पता था की वह मुझे आज चुनौती देगी। मैं उसे गंभीरता से ले रही थी, उसने इससे पहले वाले मैच में सुंग जी ह्यून को हराया था।’’ पहले गेम मे पिछडऩे के बाद रणनीति के बारे में पूछे जाने पर साइना ने कहा,‘‘ शुरू में मेरा मूवमेंट अच्छा नहीं था लेकिन 12-3 के स्कोर के बाद मैंने खुल कर खेलना शुरू किया और उसके शॉट का जवाब देने लगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस बीच एक-दो रैली में मैंने उसे थकता हुआ महसूस किया लेकिन उसे हराना काफी कठिन था। वह आक्रामक खेल रही थी।
PunjabKesari  
 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News