RR vs MI : संदीप शर्मा ने बनाया इतिहास, राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 10:49 PM (IST)
खेल डैस्क : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के दौरान चोट से वापसी कर रहे संदीप शर्मा ने इतिहास रच दिया। संदीप ने लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ भी राजस्थान को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिर चोट के कारण वह पांच मैच नहीं खेल पाए। अब वापसी पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए हैं। यह उनके करियर का सबसे बैस्ट प्रदर्शन है। वह जयपुर के मैदान पर 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।
𝗙𝗔𝗡𝗧𝗔𝗦𝗧𝗜𝗖 🖐️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2024
What a comeback for Sandeep Sharma as he picks up a magnificent 5️⃣-wicket haul 👏👏
Recap his entire spell on https://t.co/4n69KTSZN3!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RRvMI pic.twitter.com/ZUN4dshsbA
बहरहाल, संदीप ने जयपुर के मैदान पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड और गेराल्ड कोएत्ज़ी के बड़े विकेट लिए। वह राजस्थान की ओर से पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
6/14 : सोहेल तनवीर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर, साल 2008
5/20 : जेम्स फॉकनर, सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर, साल 2013
5/16 : जेम्स फॉकनर, सनराइजर्स हैदराबाद, साल 2013
5/40 : युजवेंद्र चहल, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई (ब्रेबॉर्न) साल 2022
5/18 : संदीप शर्मा, मुंबई इंडियंस, जयपुर, साल 2024
इस रिकॉर्ड में पाक गेंदबाज सोहेल तनवीर पहले नंबर पर हैं। वह सिर्फ आईपीएल का पहला सीजन ही खेल पाए थे। इसके बाद फॉकनर ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने एक ही सीजन में दो बार एक ही फ्रेंचाइजी के खिलाफ फिफर हासिल किए।
मुंबई के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
5/10 : मोहित शर्मा (2023)
5/15 : आंद्रे रसेल (2021)
5/18 : संदीप शर्मा (2024)
5/27 : हर्षल पटेल (2021)
4/6 : रोहित शर्मा (2009)
संदीप शर्मा की बात करें तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के बाद तीसरे स्थान पर हैं। हैदराबाद और पंजाब के लिए खेल चुके संदीप अब राजस्थान में हैं। वह आईपीएल में 119 मैच खेलकर 130 विकेट ले चुके हैं।
मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले खेलते हुए 52 रन पर ही रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद नबी ने पिच पर कुछ समय बिताया और 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। उन्हें युजी चहल ने आऊट किया जोकि आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर चुके हैं। इसके बाद तिलक वर्मा ने 65 तो नेहल वढेरा ने 49 रन बनाकर मुंबई को 179 रन तक पहुंचाया। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 5 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने तेजतर्रार शुरूआत की। जायसवाल और बटलर ने पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 61 पर लगा दिया तभी बारिश आ गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।