कोहली को बल्लेबाजी करते देखकर मेरी आंखें खुल गईं : कुरेन

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 01:39 PM (IST)

बर्मिंघमः इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने कहा कि अपने दूसरे टेस्ट में इस तरह की गेंदबाजी करना सपने जैसा है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर लगा कि अभी उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है । कोहली ने 22वां टेस्ट शतक जमाया हालांकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 22 रन की बढत बना ली । कुरेन ने कहा कि कोहली और ईशांत शर्मा के बीच 57 रन की साझेदारी मेजबान गेंदबाजों के लिये निराशाजनक थी लेकिन वे तीसरे दिन वापसी की कोशिश करेंगे ।  

उन्होंने कहा ,‘‘ एक समय भारत के पांच विकेट 100 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि हमारा शिकंजा कस गया है लेकिन विराट ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया । आजकल नौवें, दसवे और 11वें नंबर के बल्लेबाज भी टिककर खेल जाते हैं। यह साझेदारी परेशान करने वाली थी लेकिन हम अब सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे ।’’          
PunjabKesari
करनी होगी आैर मेहनत
उन्होंने कहा ,‘‘ इसका श्रेय शानदार पारी को जाता है । यह मेरा दूसरा ही मैच है लेकिन कोहली की बल्लेबाजी को देखकर लगा कि मुझे अभी और मेहनत करनी होगी ।’’ कुरेन ने 74 रन देकर चार विकेट लिए। कुरेन ने कहा,‘‘ मेरे लिए निजी तौर पर यह खास दिन था । यह सपने जैसा था । आपको जब तक पता नहीं चलता कि स्विंग मिलेगी या नहीं, जब तक आप गेंदबाजी नहीं करते । हवा अच्छी बह रही थी और स्विंग मिल रही थी ।’’     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News