‘प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप'' : संग्राम सिंह 6 साल बाद करेंगे वापसी, पाकिस्तान के सईद से मुकाबला

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 07:21 PM (IST)

मुंबई : पूर्व राष्ट्रमंडल हेवीवेट चैम्पियन संग्राम सिंह छह साल बाद वापसी करते हुए 24 फरवरी को दुबई में ‘इंटरनेशनल प्रो रेसलिंग चैम्पियनशिप' के मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद सईद के सामने होंगे। 

इस चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि तीन करोड़ रुपए है और इसमें पांच मुकाबले होंगे। इन पांच में से एक मैच संग्राम और सईद के बीच होगा। संग्राम (38 वर्ष) ने 2015 और 2016 में राष्ट्रमंडल हेवीवेट चैमपियनशिप जीती थी। उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य फिट इंडिया की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता के जरिये युवाओं को प्रेरित करना है।' 

उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद सईद के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना इस बात पर जोर देने के लिए शानदार तरीका है कि उम्र कोई बाधा नहीं है और मैं विश्व पेशेवर कुश्ती द्वारा मुहैया कराये गयी इस वापसी में इस शानदार भिड़ंत के लिए तैयार हूं।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News