भारत के नाम एक आैर पदक, निशानेबाज संजीव राजपूत ने जीता 'सिल्वर'

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 01:28 PM (IST)

जकार्ताः भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने एशियाई खेलों में पुरूष निशानेबाजी की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में मंगलवार को देश के लिए रजत पदक जीता। भारत के लिये यह इन खेलों में निशानेबाजी का कुल छठा और तीसरा रजत पदक है। इसके अलावा भारत को एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक मिले हैं।   
PunjabKesari 

37 साल के अनुभवी संजीव शुरूआत से ही बढ़त पर रहे और एक समय स्वर्ण के दावेदार लग रहे थे लेकिन 8.4 के शॉट से उनकी स्थिति पर फर्क पड़ा। हालांकि उन्होंने फिर 10.6 का बेहतरीन स्कोर कर खुद को फिर से स्वर्ण ही होड़ में पहुंचाया और अंत में कुल 452.7 के स्कोर के साथ रजत सुनिश्चित किया।  

PunjabKesari

चीन के जीचेंग हुई ने 453.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण और जापान के ताकायूकी मात्सुमोतो ने 441.4 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। क्वालिफिकेशन में भारतीय निशानेबाज ने 32 खिलाड़ियों की फील्ड में 1160 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन इसी वर्ग के अन्य भारतीय खिलाड़ी अखिल श्योरण 11वें पायदान पर रहकर चूक गये। उन्होंने 1158 का स्कोर किया।


PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News