संजू सैमसन ने खेली धमाकेदार पारी, मात्र इतनी गेंदों पर ठोका सबसे तेज अर्धशतक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 09:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 का चौथा मैच राजस्थान राॅयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन का बल्ला इस तरह बोला कि वह अभी तक सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मात्र 19 गेंदों पर ये कमाल कर दिखाया और आईपीएल 2020 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए। 

संजू सैमसन ने 7.3 ओवर में एक रन लेकर 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। संजू से पहले इस सीजन (2020) में सबसे तेज अर्धशतक मार्कस स्टोइनिस और एबी डीविलियर्स के नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 20 और 29 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी है। सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 32 गेंदें खेली और 9 छक्कों और 1 चौके की मदद से 231 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए। हालांकि लुंगी एनगिडी की एक गेंद पर वह दीपक चाहर को कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे। 

IPL में राजस्थान राॅयल्स के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी 

जाॅस बटलर 18 गेंदों पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2019 में दिल्ली
19 गेंदों पर ओ शाह, आरसीबी के खिलाफ 2012 बेंगलुरू में 
संजू सैमसन 19 गेंदों पर, सीएसके के खिलाफ 2020 शारजाह में 

गौर हो कि पिछले सीजन में संजू ने 34 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार आईपीएल कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच यूएई में खेला जा रहा है। 19 सितम्बर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News