पंत पर भारी पड़ी संजू सैमसन की धमाकेदार पारी, लोगों ने इस तरह लगाई क्लास

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 10:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए पहले सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जोकि आईपीएल 2020 का सबसे तेज अर्धशतक है। संजू की इस पारी को देखने के बाद लोग खुद को रोक नहीं पाए और एक बार फिर उन्होंने रिषभ पंत को अपने लपेटे में ले लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीसीसीआई पर भी भेदभाव का आरोप लगाया जो संजू के बजाय पंत को बार-बार मौका दे रही है। 

संजू सैमसम ने 32 गेंदें खेलते हुए 9 छक्कों और 1 चौके की मदद से 231 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए। उनकी इस पारी के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, करियर संकट में हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने पंत की खिंचाई करते हुए ट्वीट किया, संजू सैमसन सबसे अंडररेटिड विकेटकीपर और बल्लेबाज है, लेकिन रिषभ पंत से बेहतर है।  वहीं एक यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाते हुए लिखा, रिषभ पंत क्यों भारतीय टीम में संजू सैमसन क्यों नहीं हैं। देखें लोगों के ट्वीट्स - 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News