सरफराज खान या रजत पाटीदार किसे मिलेगा मौका ? बल्लेबाज कोच विक्रम राठौड़ ने दिया Hint
punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 10:30 PM (IST)
विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) : भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का समर्थन किया, जोकि हैदराबाद टेस्ट में ज्यादा स्कोर नहीं बना पाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शुभमन केवल 74 रन ही बना सके थे। दूसरी ओवर श्रेयस के बल्ले से 2 मैचों में 41 रन निकले थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रेयस दोनों पारियों में 48 रन तो शुभमन 23 रन ही बना पाए थे।
राठौड़ ने इस दौरान दूसरे टेस्ट में सरफराज खान या रजत पाटीदार में से किसी मौका मिलेगा, पर अपनी राय भी रखी। उन्होंने कहा कि यह एक कठिन विकल्प होगा। निश्चित ही यह होगा। चयन तर्क के अनुसार, यह पाटीदार होना चाहिए। जब कोहली हैदराबाद और विशाखापत्तनम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे, तब मध्य प्रदेश के क्रिकेटर सराफर्ज और अन्य से आगे पहली पसंद थे।
Presenting Sounds 🎧 of #TeamIndia's travel day!
— BCCI (@BCCI) January 30, 2024
Hyderabad ✈️ Vizag #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bTcXWMhMbM
टेस्ट सीरीज से बमुश्किल 10 दिन पहले दौरे पर आई इंग्लैंड लायंस टीम के खिलाफ इस आक्रामक दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जो 2 शतक बनाए थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी की है और 46 की औसत से 4000 रन बनाए हैं। लेकिन सरफराज ने पिछले तीन मैचों में मुंबई और भारत ए के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी की है।
Prep mode 🔛#TeamIndia get into the groove for the 2⃣nd #INDvENG Test in Vizag 👌 👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BiN0XjLzMu
— BCCI (@BCCI) January 31, 2024
बहरहाल, दूसरे टेस्ट से पहले कॉन्फ्रेंस के दौरान राठौड़ ने कहा कि हमारी टीम में 2-3 बल्लेबाज हैं। हमनें जयसवाल, श्रेयस अय्यर और शुभमन पर धैर्य रखने की जरूरत है। वह जब रन बनाएंगे तो बड़े रन बनाएंगे। बता दें कि दूसरे टेस्ट से पहले पुरुष चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया है।
— BCCI (@BCCI) January 31, 2024
सरफराज भी इस दौरान प्लेइंग 11 में जगह पा सकते हैं। केएल राहुल अभी दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। रणजी ट्रॉफी 2021/22 सीज़न में 122.75 की औसत से 982 रन बनाने वाले सरफराज को मौका भुनाना होगा। टीम में सौरभ कुमार, वॉशिंगटन सुंदर और रजत पाटीदार भी जगह बनाने का प्रयास करेंगे। प्लइंग-11 कैसे होगी, इस पर राठौड़ ने बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अंतिम निर्णय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा लेंगे। राठौड़ ने यह पूछे जाने पर कि कौन सा खिलाड़ी ऐसा कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक कठिन विकल्प होगा।