सऊदी अरब में इसलिए 5 मिनट Late दिखाई गई थी ओपनिंग सैरेमनी

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 05:00 PM (IST)

जालन्धर : रशिया में शुरू फीफा फुटबॉल विश्व कप के दौरान पहला मैच सऊदी अरब और मेजबान रशिया के बीच था। मैच से पहले भव्य ओपनिंग सैरेमनी थी जिसमें दुनिया भर से फुटबॉल फैंस पहुंचे थे। जहां सारी दुनिया में ओपनिंग सैरेमनी एक समय में ही दिखाई गई वहां सऊदी अरब में इसका प्रसारण पांच मिनट लेट किया गया। बताया जा रहा है कि सऊदी प्रशासन ने जान बूझकर ऐसा किया है।
PunjabKesari
माना जा रहा है कि रशिया में ओपनिंग सैरेमनी के दौरान कई छोटे कपड़ों वाली डांसर टीवी पर दिखाई जानी थी जोकि सऊदी देश के लिए सही नहीं थी। ऐसे में ऐसे दृश्यों को रोकने के लिए सैरेमनी लेट प्रसारित की गई। इस दौरान सऊदी के टैक्नीकल टीम ने साथ ही साथ ऐसे सारे दृश्य हटा दिए जिसमें महिलाएं बिकनी या छोटे कपड़ों में नजर आ रही हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News