सऊदी अरब ने डोपिंग के आरोपी खिलाड़ी को विश्वकप टीम से हटाया

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 01:03 PM (IST)

रियाद : सऊदी अरब ने विश्व कप फुटबॉल के लिए टीम का चयन करने के 24 घंटे बाद ही विंगर फहद अल मोवलाद को डोपिंग के आरोपों के कारण टीम से बाहर कर दिया। टीम ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी कि मुख्य कोच हर्वे रेनार्ड ने अल मोवलाद को 26 सदस्यीय टीम से हटा दिया है। विश्व कप एक सप्ताह बाद कतर में शुरू होगा। 

सऊदी अरब की डोपिंग रोधी समिति ने कहा कि इस खिलाड़ी का फरवरी में डोपिंग के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया था और मई में उसे 18 महीने के लिए निलंबित किया गया था। सऊदी अरब के मीडिया ने हालांकि कहा कि 28 वर्षीय अल मोवलाद का प्रतिबंध कम कर दिया गया था जिससे वह कतर में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने के लिए योग्य बन गए थे। यह उनका दूसरा विश्वकप होता। 

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रविवार को पुष्टि की कि उसने सऊदी अरब की टीम के चयन से पहले मामले में हस्तक्षेप किया था। सऊदी अरब को विश्वकप में ग्रुप सी में रखा गया है जहां उसका पहला मुकाबला अर्जेंटीना से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News