पहलवान की हत्या के मामले में ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की तलाश जारी, पुलिस कर रही छापेमारी
punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 05:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुई कथित लड़ाई में 5 पहलवानों को गम्भीर चोट जबकि सागर नाम के जूनियर नैशनल चैंपियन की मौत हो गई थी। अब इस मामले में ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार की तलाश की जा रही है। सुशील कुमार की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
न्यूज रिपोर्ट में पुलिस अफसरों के हवाले से कहा गया है कि यह जानलेवा मारपीट पहलवान सुशील कुमार, अजय, सोनू, सागर, प्रिंस और अमित के अलावा कई पहलवान के बीच में हुई थी। दिल्ली पुलिस ने चश्मदीदों के बयान और जांच के बाद एफआईआर में पहलवान सुशील कुमार का नाम भी दर्ज किया है। इनकी जांच तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है।
पुलिस अफसरों की मानें तो सुशील के मिलने के बाद इस केस में मदद मिलेगी। एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी को लेकर शुरू हुए झगड़े के बाद जमकर मारपीट और फायरिंग भी हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस को मौका से लोडेड डबल बैरल बंदूक और कारतूस भी मिले हैं।