सूर्यकुमार की तूफानी पारी देख कोहली भी खुद को रोक नहीं पाए, ट्विट कर बांधे तारीफों के पुल
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 06:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को बे ओवल में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से मात दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने बताया कि क्यों वह टी20 विश्व रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। सूर्या ने इस मैच में 217,25 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। हार के बाद यहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सूर्या की पारी की तारीफ की, वहीं भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जिन्हें इस दौरे पर आराम दिया गया है, वह भी खुद को सूर्या की तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
सूर्यकुमार की इस तूफानी पारी की सराहना कोहली ने ट्विटर के जरिए की। विराट ने लिखा, न्यूमेरो ऊनो, उन्होंने(सूर्यकुमार) ने बताया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इस पारी को लाइव नहीं देखा, लेकिन यह उनकी एक और वीडियो गेम की पारी थी।" इस ट्विट के साथ कोहली ने एक हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया।
Numero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumar
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2022
सूर्यकुमार, हालांकि इस मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा टी20 में सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ट नहीं तोड़ पाए। भारत की ओर से कोहली के नाम टी20 में सर्वोच्च 122 रन की पारी है। सूर्या इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 12 रन दूर रह गए।
वहीं मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार ने जीत के बाद कहा,"टी20 में शतक हमेशा खास होता है, लेकिन साथ ही मेरे लिए अंत तक बल्लेबाजी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था। हार्दिक मुझसे कह रहे थे कि 18वें या 19वें ओवर तक बल्लेबाजी करो और 185 का स्कोर बना लो। 16वें ओवर की समाप्ति के बाद, हमने इसे गहराई तक ले जाने के बारे में बातचीत की। आखिरी कुछ ओवरों को अधिकतम प्रयास करना महत्वपूर्ण था। नेट्स में बार-बार मै यही चीजें कर रहा हूं और यह मैने बस कर दिया।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के तूफानी शतक के बदौलत न्यूजीलैंड को 192 रनों का लक्ष्य दिया। सूर्यकुमार के अलावा ईशान किशन ने 36 रनों की पारी खेली, भारत के बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 18.5 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियमसन ने 61 रन की पारी खेली और उनके अलावा न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा। भारतीय गेंदबाज दीपक हुडा ने इस मैच में सर्वश्रेष्ठ 4 विकेट हासिल किए।