चौथे टेस्ट में फ्रैक्चरड पैर के साथ खेले ऋषभ पंत, कोच गंभीर ने की प्रशंसा, कहा- जितनी तारीफ करूं कम

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 01:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर दाहिने पैर में गहरी चोट लगी थी। इसके बाद पंत ठीक से चल भी नही पा रहे थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर आना पड़ा था।  आराम लेने की सलाह दिए जाने के बावजूद पंत दूसरे दिन भारतीय टीम में शामिल हो गए और बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहे जिससे कोच गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की जमकर प्रशंसा की।

कोच गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ऋषभ के बारे में पहले ही घोषणा कर दी गई है कि वह सीरीज से बाहर हो गए हैं और एक बात मैं कहना चाहता हूं कि इस टीम का चरित्र और नींव ऋषभ ने टीम और देश के लिए जो किया है, उसी पर आधारित होगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए, कम है, खासकर टूटे पैर के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए। पहले ज़्यादा लोगों ने ऐसा नहीं किया है। और उन्होंने अपना हाथ उठाया था, इसलिए मैं उनकी जितनी भी तारीफ़ करूँ, कम है। मैं यहाँ बैठकर घंटों इस बारे में बात कर सकता हूँ। मुझे लगता है कि आने वाली पीढ़ियाँ इस बारे में बात करेंगी। और आने वाली पीढ़ियों को इस बारे में बात करनी चाहिए कि कोई ऐसा भी है जिसने टूटे पैर के साथ बल्लेबाज़ी की है। और जिस तरह की फ़ॉर्म में वो थे, उसे देखते हुए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन फिर भी, वो टेस्ट टीम के एक अहम सदस्य हैं। और मुझे उम्मीद है कि वो जल्दी ठीक होकर वापसी करेंगे और हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News