सहर अटवाल संयुक्त 23वें स्थान पर, सुचित्रा रमेश कट से चूकीं

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 04:12 PM (IST)

वास्टेरास (स्वीडन) : भारतीय गोल्फर सहर अटवाल ने यहां वास्टेरास ओपन के दूसरे दौर में 77 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 23वें स्थान पर हैं जबकि हमवतन सुचित्रा रमेश कट में जगह बनाने से चूक गईं। अटवाल ने पहले दौर में 74 का कार्ड खेला था। सुचित्रा रमेश पहले और दूसरे दोनों दौर में 84 का कार्ड खेलने से कट में जगह नहीं बना सकीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News