फीडे विश्व कैडेट और यूथ चैंपियनशिप - निहाल सरीन समेत चार भारतीय सेमी फाइनल मे

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें फीडे विश्व ऑनलाइन अंडर 18 यूथ चैंपियनशिप के सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है उन्होने क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे यूएसए के जस्टिन वांग को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है । हालांकि यह मुक़ाबला कोई एकतरफा नहीं रहा और उनके विरोधी नें उन्हे जोरदार टक्कर दी । दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले मे परिणाम नहीं निकला और दूसरे मैच मे निहाल को लगभग ड्रॉ स्थिति जीतने के लिए 120 चालों तक ज़ोर लगाना पड़ा । वही इसी वर्ग में भारत के पी इनियन अर्मेनिया के सेरगसयान सांत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है । हालांकि भारत के तीन अन्य खिलाड़ी भी विभिन्न वर्गो में सेमी फाइनल पहुँचने में सफल रहे । दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर डी गुकेश अंडर 14 वर्ग में हमवतन प्रणव वी को 2-1 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल पहुँचने में सफल रहे । अंडर 16 बालिका वर्ग में भारत की रक्षिता रवि नें क्यूबा की हेरनाडेज गिल को 2-1 से मात देकर अंतिम चार में जगह बना ली है । हालांकि सबकी नजरे एक और खिलाड़ी की भी गयी अंडर 10 आयु वर्ग में भारत के आर मृंमोय नें अमेरिका के चेन रियो को 2-0 से पराजित करते हुए शानदार अंदाज में अंतिम चार में जगह बनाई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News