सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण इटैलियन ओपन से हटने का फैसला किया

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 10:42 AM (IST)

 

रोम: चार बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने टखने की चोट के कारण शनिवार को इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी घोषणा की। इस चोट के कारण उन्हें अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दौरान भी परेशानी हुई थी जिमसें उन्हें विक्टोरिया अजारेंका से हार मिली थी। 

गुरूवार को तीन सेट के मुकाबले के दौरान टखने पर टेप लगाने के लिए उन्होंने मेडिकल टाइम आउट लिया था। इटैलियन ओपन सोमवार से शुरू होगा जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण मई से स्थगित कर दिया गया था। अजारेंका टूर्नामेंट में खेलेंगी। पुरूष टूर्नामेंट में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के अलावा दानिल मेदवेदेव ने भी हटने का फैसला किया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News