PAK vs SA मैच में शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रीट्जके हो गए आमने-सामने, वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:49 PM (IST)

खेल डैस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके आमने-सामने हो गए। टूर्नामेंट में प्रोटियाज बल्लेबाज सपाट ट्रैक पर अच्छे रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को बाखूबी खेला है। बुधवार को भी शाहीन ने अपने शुरूआती स्पेल में एक ही विकेट लिया लेकिन खूब रन भी दे दिए। इस दौरान ब्रीट्जके भी उनसे पंगे लेते दिखे। दरअसल, शाहीन हर तरह की चालें आजमा रहे थे लेकिन वह ब्रीट्जके की रक्षा में सेंध नहीं लगा सके। 

 

मामला तब शुरू हुआ जब शाहीन की एक लेंथ बॉल को प्रोटियाज बल्लेबाज ने लेग साइड पर खेला और वहां तैनात फील्डर का मजाक उड़ाया। शाहीन अफरीदी इससे निराश दिखे और उन्होंने बल्लेबाज की ओर जाते हुए उसे एक या दो शब्द कहे। वहीं, ब्रीट्जके भी उन्हें सुनाने में पीछे नहीं रहे। अंपायर और फील्डरों ने दोनों को अलग कराया लेकिन अगली ही गेंद पर दोनों में फिर से पंगा शुरू हो गया। इस बार ब्रीट्जके ने एक शॉट लगाया और रन के लिए भागे। शाहीन जो अपने रनअप पर जाने के लिए वापस मुड़ चुके थे, के साथ ब्रीट्जके अचानक टकरा गए। ब्रीट्जके जब नॉन स्ट्राइक एंड पर थे तब शाहीन उनके पास पहुंच गए। तब दोनों के बीच गर्मागर्म बहस होती देखी गई। शाहीन जहां अपने ऊंचे कद के कारण साफ गुस्से में दिख रहे थे तो वहीं, ब्रीट्जके ने भी उन्हें बातें सुनाने में देरी नहीं की। आखिर फिर से अंपायर ने दोनों को अलग कराया। देखें वीडियो-

 

 

फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए अहम इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 87 रन, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 84 गेंदों पर 83 रन और टेम्बा बावुमा ने 96 गेंदों पर 82 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 66 रन देकर 2, नसीम शाह और खुशदिल ने 1-1 विकेट लिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका
: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीट्जके, काइल वेरेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News