Shahid Afridi बोले- विराट, डीविलियर्स की तरह मैच विजेता प्लेयर नहीं हैं बाबर आजम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 03:21 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर रहे शाहिद अफरीदी का कहना है कि पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम और पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने अभी तक ‘खुद को मैच विजेता साबित नहीं किया है। बाबर की प्रशंसा करते हुए अफरीदी ने कहा कि भले ही वह नंबर एक खिलाड़ी है लेकिन मैच जीतने वाला प्रदर्शन वह अब तक नहीं कर पाया है।
अफरीदी बोले- बेशक, बाबर दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी है और वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का गौरव है। लेकिन फिर भी एक चीज है जो उन्हें एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाडिय़ों के साथ खड़े होने से रोकती है और वह है उसका मैच विजेता प्लेयर न होना। उन्हें खुद को साबित करना होगा।
गौरतलब है कि बाबर वनडे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जबकि टी20 में वह तीसरे स्थान पर हैं। टेस्ट में भी वह तीसरे स्थान पर हैं। वह आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल कर चुके हैं। उन्हें 2022 में आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया था। फिलहाल वह पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें संस्करण में पेशावर जाल्मी का नेतृत्व कर रहे है। उनकी टीम पांच मैचों में चार अंकों के साथ लीग में पांचवें स्थान पर है।
बाबर ने पीएसएल के अब तक 5 मैचों में 178 रन बनाए हैं। इससे पहले, शनिवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा था कि उनका लक्ष्य पीएसएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा कि हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। हम पिछले मैचों पर ध्यान नहीं देंगे बल्कि अपनी कमियों पर काम करेंगे। पीएसएल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है और अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो हम ट्रॉफी जीतेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख