शाहिद अफरीदी ने अचानक छोड़ा पीएसएल, बोले- मेरी बॉडी में भयानक दर्द है...

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 05:33 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अचानक पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि अफरीदी ने यह फैसला स्वास्थ कारणों के चलते लिया है। यह ऐलान करने के लिए अफरीदी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो डाली है जिसपर कैप्शन दी गई है। अलविदा पीएसएल। मेरा शरीर गंभीर दर्द में है। देखें वीडियो-

अफरीदी ने कहा- मैं पीएसएल आगे नहीं खेलूंगा। दरअसल, मेरे शरीर में गंभीर दर्द हो रहा है। मैं इसी के साथ पीएसएल खेल रहा था। मेरी इंजरी पुरानी है करीब 15-16 साल पुरानी। जब भी मैं गेंदबाजी करता हूं तो यह उभरकर सामने आ जाती है। यह इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मेरे पूरे शरीर में दर्द होता है। मैं वापसी की कोशिश करूंगा।

बता दें कि अफरीदी ट्वंटी-20 क्रिकेट का बड़ा नाम हैं। अपने पूरे करियर के दौरान वह 25 से ज्यादा टीमों के लिए खेले हैं। उन्होंने कुल 329 मैचों में 4399 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इस दौरान उनके बल्ले से 326 चौके और 252 छक्के निकले हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 2858 रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News