शाहजार रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष पर

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरिया में हाल ही में संपन्न विश्व कप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज शाहजार रिजवी आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रिजवी के 1654 रेटिंग अंक है जो रूस के अर्टेम चेरनोसोव (1046 ) और जापान के तोमोयुकी मत्सुदा ( 803) को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचे।

भारत के जीतू राय छठे और ओमप्रकाश मिठारवाल 12वें स्थान पर हैं। रिजवी ने मार्च में मैक्सिको में हुए विश्व कप में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। महिलाओं में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में चौथे स्थान पर है।

पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में निशानेबाज रवि कुमार चौथे और दीपक कुमार नौवे स्थान पर हैं। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में अखिल शेरोन चौथे और संजीव राजपूत आठवें स्थान पर है।

महिला वर्ग में दस मीटर एयर राइफल में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली घोष सातवें, अपूर्वी चंदेला 11वें और अंजुम मुद्गल 12वें स्थान पर है। अंजुम 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भी आठवें स्थान पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News