पाक बल्लेबाज Asif Ali की शर्मनाक हरकत, अफगान गेंदबाज को मारने के लिए उठाया बल्ला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 11:27 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2022 के तहत खेले जा रहे सुपर 4 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली आपा खो बैठे। अफगानिस्तान द्वारा दिए गए  महज 130 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के पसीने छुट गए थे। 19वें ओवर में जब आसिफ अली का विकेट गिरा तो वह इससे इतना निराश दिखे कि उन्होंने विकेट लेने वाले अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद पर बल्ला उठाकर मारने की कोशिश की। दोनों के बीच हुई गहमा-गहमी के बाद माहौल बिगड़ गया। अंपायर ने बीच बचाव कर मामला संभाला। देखें वीडियो-

 

दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। दूसरी गेंद पर हैरिस रॉफ शून्य पर आऊट हो गए। इसके बाद आसिफ अली पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर एक बड़ा छक्का भी जड़ा। लेकिन अगली ही गेंद पर वह करीम जन्नत के हाथों लपके गए। विकेट गंवाने के बाद आसिफ अली अफगनी बॉलर फरीद पर भड़क गए। पहले तो उन्होंने बल्ले से फरीद को मारने की कोशिश की। उसके बाद उन्हें धक्का भी मारा।

 

 

घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। यहां तक कि कांमेेंटेटर ने भी आसिफ अली के इस रवैये की निंदा की। कहा गया कि आऊट होने के बाद आसिफ को पवेलियन की ओर चला जाना चाहिए था। यूं गेंदबाज के रास्ते में आना और फिर उसपर हमला करना अच्छी बात नहीं है। अब लगता नहीं है कि आसिफ को अगले मैच में जगह मिलेगी। उधर, सोशल मीडिया पर भी फैंस ने आसिफ के व्यवहार की निंदा की। कहा गया- पाक प्लेयर्स से अक्सर ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। इस दौरान कई फैंस ने जावेद मियांदाद को भी याद किया जोकि मैदान पर कई बार आपा खो चुके थे। 

 

 

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए महज 129 रन ही बनाए थे। इब्राहिम जादरान ने 35 तो करीम जन्नतम ने 15रन बनाए। अंत के ओवरों में राशिद ने भी 18 रन बनाकर स्कोर 129 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही।  बाबर शून्य तो फखर जमां पांच रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन रिजवान ने 20, अहमद ने 30 तो शादाब खान ने 36 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। अंत केओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की इसी जीत के साथ भारत एशिया कप 2022 की रेस से बाहर हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News