शमी ने विश्व कप टीम में शामिल होने पर जताई खुशी, बोले- फिर से सपना सच हो गया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:04 AM (IST)

मोहाली: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और वह इस फार्म को ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के दौरान जारी रखना चाहते हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे शमी ने मंगलवार को यहां कहा, ‘मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मुझे देश के लिए विश्व कप में खेलने का एक और मौका मिल रहा है। मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल कर चुका हूं, मैं अच्छी लय में भी हूं और इसे विश्व कप में लेकर जाना चाहता हूं।’

फिटनेस पर लगातार रख रहा हूं ध्यान 
PunjabKesari

शमी ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। दूसरी बार भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले शमी ने कहा, ‘मैं वैसी ही लय महसूस कर रहा हूं जैसी शुरुआत (2013 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के समय) में कर रहा था।’ भारत के लिए 63 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 113 विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘खिलाडिय़ों से लेकर कोङ्क्षचग स्टाफ से लेकर प्रबंधन सभी ने मेरा समर्थन किया। अब समय आ गया है कि मैं इसे वापस दूं।’ 

PunjabKesari

शमी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी सफल वापसी का श्रेय पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को दिया। उन्होंने कहा, ‘यह लंबी यात्रा है। मैं 2015 विश्व कप में खेला, इसके बाद चोटिल हो गया और इससे उबरने में दो साल का समय लगा। रिहैबिलिटेशन के बाद मैंने 2016 विश्व टी20 टीम में जगह बनाई। इसके कुछ समय बाद मैंने पूर्ण आत्मविश्वास हासिल कर लिया और महसूस करने लगा कि मैं सही राह पर हूं।’ 

शमी ने कहा, ‘आपने 2018 में देखा कि मैं नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेला। आत्मविश्वास का स्तर काफी ऊंचा है, मैं उसी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं जैसे पहले किया करता था। उम्मीद करता हूं कि मैं इसे जारी रखूंगा।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News