मेलबर्न के मैदान पर फिर याद आए Shane Warne, मैच रुका, प्लेयर्स समेत दर्शकों ने बजाईं तालियां
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 09:43 PM (IST)

खेल डैस्क : बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स ने शुक्रवार को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ अपने मैच में दिग्गज दिवंगत स्पिनर शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी। टीम खिलाडिय़ों के साथ दर्शकों ने मैच की 23वीं गेंद पर खड़े होकर तालियां बजाईं। वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान गेंदबाज और विजडन के सदी के 5 क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। उन्होंने ही बीबीएल के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह पहले दो सत्रों में स्टार्स के लिए खेलने के बाद रिटायर हो गए थे।
A fitting tribute to The King at the 23rd ball ???? #BBL12 pic.twitter.com/cExoLDSWXS
— KFC Big Bash League (@BBL) December 16, 2022
बता दें कि इस साल मार्च में थाईलैंड में छुट्टियां मनाते हुए उनका निधन हो गया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के एक स्टैंड का नाम बदलकर उनके नाम पर कर दिया गया था।
मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज जो क्लार्क ने 66 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। इसके अलावा थॉम्स रोजर्स, वेबस्टर और कार्टराइट ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। जवाब में खेलने उतरी हॉबर्ट हुरिकेंस की टीम 145 रन ही बना पाई। कप्तान मैथ्यू वेड ने 35, टिम डेविड ने 24 तो जेम्स नीशन ने 16 रन बनाए।