शैनन ग्रैबियल का तूफानी अंदाज, करियर में इतने प्रतिशत बल्लेबाजों को कर चुके हैं बोल्ड

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 07:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के तूफानी तेज गेंदबाज शैनन ग्रैबियल एक बार फिर से इंगलैंड के खिलाफ धाक जमाने में कामयाब हो गए। साऊथहैम्प्टन के मैदान पर ग्रेबियल ने पहले ही ओवर में सिबले की विकेट जिस तरह से उड़ाई पूरे विंडीज खेमे में खुशी की लहर दौड़ पाई। शैनन ग्रैबियल यही नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने इंगलैंड को दो और झटके दिए। इस दौरान खास बात यह रही कि ग्रैबियल ने सिबले के अलावा जो डेनले को भी बोल्ड किया। उन्होंने इतनी खूबसूरत गेंद फेंकी जिसकी तारीफ आप भी करेंगे। देखें वीडियो-

शैनन ग्रैबियल ने बनाया रिकॉर्ड
ग्रैबियल जब इंगलैंड के पहले तीन विकेट चटका चुके थे तब उन्होंने एक विशेष रिकॉर्ड की ओर भी अपने कदम बढ़ा लिए थे। दरअसल, शैनन ग्रैबियल ने अपने करियर में 33.8 प्रतिशत विकेट बोल्ड कर ही प्राप्त किए हैं। उनके 136 टेस्ट विकेट में से 46 बोल्ड करने से ही मिले हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के रे लिंडवैल हैं।
देखें रिकॉर्ड-
रे लिंडवैल (ऑस्ट्रेलिया), 228 विकेट, 97 बोल्ड, 42.5 प्रतिशत
ब्रियान स्टैथम (इंगलैंड), 252 विकेट, 102 बोल्ड, 40.5 प्रतिशत
सिडनी बन्र्स (इंगलैंड), 189 विकेट, 68 बोल्ड, 36.0 प्रतिशत
शोएब अख्तर (पाकिस्तान), 178 विकेट, 64 बोल्ड, 36.0 प्रतिशत
वैस हॉल (वैस्टइंडीज), 192 विकेट, 65 बोल्ड, 33.9 प्रतिशत
शेनन ग्रैबियल (वैस्टइंडीज), 136 विकेट, 46 बोल्ड, 33.8 प्रतिशत

सिबले की भी उड़ाई थी गिल्लियां

शैनन ग्रैबियल ने कोरोना काल के दौरान लंबे समय बाद खेले जा रहे अंततराष्ट्रीय टेस्ट में विंडीज टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले ही ओवर में इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज सिबले की गिल्लियां बिखेर दीं। देखें वीडियो-

बता दें कि साऊथहैम्प्टन में विंडीज तेज गेंदबाजों के आक्रमण के सामने इंगलैंड की टीम संभलती नजर आ रही है। लंच के बाद तक इंगलैंड पांच विकेट गंवाकर खेल रही थी। क्रीज पर बेन स्टोक्स और जोस बटलर बने हुए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News