शार्दुल अगले साल बंधेंगे शादी के बंधन में, मंगेतर मित्ताली ने किया तारीख का खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 01:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर और उनकी मंगेतर मित्ताली पारुलकर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एक समचार कंपनी ने यह खुलासा किया है कि पिछले साल सगाई करने वाला यह जोड़ा अगले साल 27 फरवरी को शादी करेगा और इसकी जानकारी खुद शार्दुल ठाकुर की होने वाली दुल्हन ने दी है।
शार्दुल की मंगेतर ने शादी की तारीख का खुलासा करते हुए कहा,"मैं शादी के लिए बेहद उत्साहित हूं। हमारी शादी का प्री-वेडिंग फेस्टिवल 25 फरवरी से शुरू होगा। उनका (शार्दुल) शेड्यूल व्यस्त है और वह 24 फरवरी तक खेल रहे हैं और इसीलिए वह 25 फरवरी तक ही जुड़ पाएंगे। इसलिए मैं शादी को लेकर सारा कार्यभार संभाल लिया है। हम शादी में लगभग 200 से 250 मेहमानों के आने की उम्मीद कर रहे हैं; यह बहुत व्यस्त होने वाला है।”
शार्दुल की मंगेतर पारुलकर ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि उनकी शादी मुंबई में होगी। उन्होंने कहा,"शादी परिवार और दोस्तों के साथ मुंबई के बाहरी इलाके कर्जत में होगी। शुरुआत में, हम गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे, लेकिन लॉजिस्टिक्स और इतने सारे लोगों को शामिल करते हुए, यह बेहद मुश्किल होता।"
पारुलकर ने बताया कि उनकी शादी महाराष्ट्रीयन शैली में होगी। शादी के पहनावे को लेकर उन्होंने कहा, ''फिलहाल मैं डिजाइनर्स को फाइनल कर रही हूं। मुझे यकीन है कि मैं मुख्य समारोह में नौवारी साड़ी पहनूंगी, बाकी के लिए हम इसका पता लगा रहे हैं। हमें अभी फाइनल लुक तय करना है।" पारुलकर ने आगे बताया कि वह वेडिंग केक को अपनी देखरेख में तैयार करेंगी और केक को खुद बेक करेंगी।