शारजाह स्टेडियम कर्मचारी भ्रष्टाचार में निलंबित

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 03:49 PM (IST)

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के पूर्व कर्मचारी और क्रिकेट आयोजक इरफान अंसारी और तीन अन्य को भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी पाते हुए अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। अंसारी को आईसीसी ने इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय दिया है। आईसीसी ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि इस पूरे भ्रष्टाचार मामले में अंसारी भी एक पक्ष हैं  जो उन टीमों से जुड़े रहे जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लेती थीं और वह संयुक्त अरब अमीरात में वन स्टॉप टूरिज्म और मल्टीप्लेक्स इंटरनेशनल टीम के कोच रहे।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के पूर्व कर्मचारी अंसारी को आईसीसी ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी करार दिया गया है। इसके अलावा उन्हें भ्रष्टाचार रोधी ईकाइ एसीयू की जांच के दौरान सही जानकारी मुहैया नहीं कराने या गलत जानकारी देने का भी आरोपी पाया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News