शिखर धवन ने सोफी शाइन से रिलेशनशिप पर लगाई मोहर!, 'इस कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की...'

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:32 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में एक समिट के दौरान मिस्त्री गर्ल सोफी शाइन को लेकर अपने रिश्तों के बारे में बात की। अपने शानदार स्ट्रोक-प्ले और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाने जाते पूर्व ओपनर को चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान सोफी के साथ देखा गया था और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए थे। अब इस रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने खुलकर बात की है। 

धवन ने समिट में बातचीत करते हुए अपने पिछले रिश्ते से आगे बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हां, मैं आगे बढ़ चुका हूं। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं प्यार में बदकिस्मत था बल्कि मेरे विकल्प अनुभवहीनता से आए थे। लेकिन अब मेरे पास अनुभव है, और यह काम आएगा। यह मेरे लिए सीखने की अवस्था थी। अच्छे पल थे, बुरे पल थे और मैं उन सभी के लिए आभारी हूं।' 

धवन से जब पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं? अपनी खास मुस्कान के साथ उन्होंने चुटकी ली, 'मैं हमेशा प्यार में हूं!' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं, तो धवन ने कहा, 'देखिए, मैं क्रिकेट में बाउंसर से बचना जानता हूं, और मुझे पता है कि अब आप मुझ पर एक बाउंसर फेंक रहे हैं। लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा!' उन्होंने हंसते हुए किसी का नाम लेने से इनकार कर दिया। 

जब पंजाबी मुहावरे, 'चंगी कुड़ी है?' के साथ पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा प्यार में हूं!' धवन ने अपने अंदाज में जवाब दिया, 'समझदारों के लिए इशारा ही काफी है।' महिला का नाम जानने की कई कोशिशों हुई लेकिन इससे बचते नजर आए और मजाकिया अंदाज में कहा, 'इस कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है। अब आप ही पता लगाइए!' क्या शादी की योजना है? धवन ने कहा, 'जब मेरा मन करेगा, मैं कर लूंगा। जल्दी क्या है?' 

 

View this post on Instagram

A post shared by Faltu Reel (@faltureel)

गौर हो कि क्रिकेट से संन्यास के बाद धवन अब अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं और कई कार्यक्रमों में नजर आते हैं। आईपीएल में भी उन्हें कमेंट्री करते हुए देखा गया है और वह मैदान पर साथी और युवाओं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News