इंग्लैंड को झटका, ODI में फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले कोच फारब्रेस छोड़ेंगे टीम का साथ

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:13 AM (IST)

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल फारब्रेस मई में होने वाले विश्व कप से पहले अपने पद से इस्तीफा देंगे। फारब्रेस कुछ सप्ताह बाद ही टीम का साथ छोड़ सकते हैं। सहायक कोच का पद छोडऩे के बाद फारब्रेस वारविकशायर में स्पोट्रस निदेशक के पद पर काम करेंगे। इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन सुधारने में फारब्रेस का अहम योगदान रहा है। उन्हें 2015 में हुए विश्व कप से पहले अप्रैल 2014 में टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था। उनके कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है।

PunjabKesari
इंग्लैंड से पहले वह श्रीलंका के कोच का पद भी संभाल चुके हैं। फारब्रेस के समय में ही श्रीलंका ने 2014 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। इसके अलावा फारब्रेस इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम, इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के भी कोच रह चुके हैं। फारब्रेस ने कहा, ‘‘मैने इंग्लैंड की टीम के साथ बेहतरीन पल बिताए। विश्व स्तरीय कोचों, खिलाडिय़ों और सहायक कर्मचारियों के साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा। मुझे सफल और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के साथ काम करने का मौका मिला है।’’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News