महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलेगी भारतीय ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 10:36 PM (IST)

जॉर्जटाउन (गुयाना) : युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) से गुयाना एमेजॉन वारियर्स ने करार किया है जिससे वह महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग (WCPL) में खेलने वाली पहली भारतीय बन गईं। महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग 31 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जाएगी। 

 

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने भारतीय महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी है जिसमें शीर्ष खिलाड़ी जैसे कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष समय समय पर आस्ट्रेलिया में डब्ल्यूबीबीएल और इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड' से खेलती रही हैं। 

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए महिला प्रीमियर लीग में खेलने वाली श्रेयंका पहली महिला खिलाड़ी होंगी जिन्हें सीनियर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने से पहले ही किसी विदेशी लीग से अनुबंध की पेशकश की गयी हो। उन्हें हांगकांग में महिला एमर्जिंग एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News