जय शाह की धमकी का असर, श्रेयस अय्यर की रणजी टीम में वापसी, इस दिन खेलेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 06:06 PM (IST)

मुंबई : मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तमिलनाडु के खिलाफ 2 मार्च से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मंगलवार को मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। बीकेसी ग्राउंड में बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद मुंबई ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें 41 बार के चैम्पियन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम 4 में जगह बनाई।


बड़ी पारी खेलने के नाकाम रहने और फिर पीठ से संबंधित समस्या से जूझने के कारण 29 वर्षीय अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद अय्यर और ऑलराउंडर शिवम दुबे मुंबई के क्वार्टर फाइनल मैच में भी नहीं खेले।

 

Shreyas Iyer, Ranji Trophy, cricket news, sports, Tamilnadu, श्रेयस अय्यर, रणजी ट्रॉफी, क्रिकेट समाचार, खेल, तमिलनाडु

 

अय्यर के महत्वपूर्ण रणजी मुकाबले से हटने के समय ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से घरेलू मैच खेलने के लिए एक निर्देश जारी किया जाएगा। मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे दुबे की हालत में सुधार हो रहा है जबकि अय्यर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध होंगे।


मुंबई की टीम इस प्रकार है-
अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी साव, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, प्रसाद पवार, हार्दिक तमोरे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस और धवल कुलकर्णी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News