Shreyas Iyer की कमर की तकलीफ बढ़ी, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना मुश्किल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 11:39 PM (IST)
नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कमर की चोट बहुत गंभीर नहीं है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को सुपर-4 चरण के मैच में उनका खेलना संदिग्ध है और राष्ट्रीय चयन समिति आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान इसी सप्ताह करेगी।
चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में लौटे अय्यर ने पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ लीग मैच खेले लेकिन कमर की तकलीफ के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से ऐन मौके पर बाहर हुए। जानकारों का कहना है कि उनकी कमर में जकड़न है जिससे फील्डिंग के दौरान उनके मूवमेंट पर असर पड़ेगा लेकिन उम्मीद है कि यह चोट गंभीर नहीं है। अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान इसी सप्ताह करेगी।
विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम की घोषणा हो चुकी है। भारतीय टीम प्रबंधन अय्यर की चोट को लेकर चिंतित है और वह अगर आस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो विश्व कप से पहले उन्हें महज 2 अभ्यास मैच ही मिलेंगे। भारत को पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया से ही खेलना है।