शुभंकर शर्मा संयुक्त 48वें स्थान पर रहे, हैटन ने जीता खिताब

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 02:57 PM (IST)

वेंटवर्थ : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने चौथे और अंतिम दौर में खराब शुरुआत से उबरकर एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 48वें स्थान पर रहे। शर्मा पहले 11 होल के बाद तीन ओवर पर थे। इसके बाद उन्होंने दिन की पहली बर्डी बनाई लेकिन 14वें होल में फिर से बोगी कर गए।

उन्होंने हालांकि आखिरी दो होल में बर्डी बनाई और कुल इवन पार 288 के स्कोर के साथ सप्ताह का समापन किया। स्थानीय खिलाड़ी टायरेल हैटन ने फ्रांस के विक्टर पेरेज से मिली कड़ी चुनौती के बावजूद अपने 29वें जन्मदिन से पहले खिताब जीता। उन्होंने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और चार स्ट्रोक से जीत दर्ज की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News