शुभंकर शर्मा शुरुआती दोनों दौर में अंडर पार कार्ड खेलने के बाद भी कट से चूके

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 05:12 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा पहले दो दौर में अंडर पार कार्ड बनाने के बावजूद स्टेन सिटी गोल्फ चैंपियनशिप में कट में जगह बनाने से एक शॉट से चूक गए। शुरुआती दौर में 69 का स्कोर करने वाले शुभंकर ने दूसरे दौर में 71 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर चार अंडर का रहा जो कट में जगह बनाने से एक शॉट अधिक रहा। यह इस 25 वर्षीय खिलाड़ी के लिए निराशाजनक रहा क्योंकि वह इससे पहले पांच टूर्नामेंट में कट में जगह बनाने में सफल रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News