शुभंकर शर्मा ने ट्रिपल बोगी के बाद पार-72 का स्कोर बनाया

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 09:16 PM (IST)

दुबई : शुभंकर शर्मा ने ट्रिपल बोगी के साथ दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में पार 72 का स्कोर बनाया। शुभंकर शुरुआती नौ होल में पार 72 के स्कोर के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने ट्रिपल बोगी की और फिर एक और बोगी कर गए जिससे उन्होंने पार स्कोर बनाया। शुभंकर पहले दौर के बाद संयुक्त 72वें स्थान पर चल रहे हैं। खराब रोशनी के कारण कुछ खिलाड़ी पहले दौर का खेल पूरा नहीं कर पाए। जोकिम हेनसन सात अंडर 65 के स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। उनसे एक शॉट पीछे दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News