शुबमन गिल का दोहरा शतक, टूटा सचिन का रिकाॅर्ड, 28 गेंदों में आए 130 रन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 06:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर बन चुके शुबमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक जमा दिया है। यह शुबमन का वनडे करियर का पहला दोहरा शतक भी रहा। शुबमन ने 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली, जिसकी बदाैलत भारत ने 8 विकेट खोकर 349 रन बना दिए। इस दाैरान शुबमन के बल्ले से बाउंड्री के जरिए 29 गेंदों में ही 130 रन आ गए। उन्होंने 19 चाैके व 9 छक्के लगाते हुए बाउंड्री के जरिए 130 रन जोड़े। 

टूटा सचिन का रिकाॅर्ड
शुबमन ने इस पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। शुबमन ने सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ा है। सचिन ने वनडे का पहला दोहरा शतक मात्र 147 गेंदों में बनाया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि शुबमन ने 145 गेंद में ही अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया।

PunjabKesari

इसके अलावा शुबमन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हमवतन ईशान किशन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। 

वनडे में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी-

23y 132d शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड हैदराबाद 2023
24y 145d इशान किशन बनाम बन चटोग्राम 2022
26y 186d रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2013

लगा 10वां दोहरा शतक

यह अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का कुल 10वां दोहरा शतक भी रहा। खास बात यह है कि इसमें 3 दोहरे शतक तो रोहित शर्मा के ही हैं, जबकि एक वीरेंद्र सहवाग के नाम भी है। अब भारत की ओर से 5 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जमाने का करिश्मा किया है। वहीं विंडीज के क्रिस गेल, पाकिस्तान के फखर जमां, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने भी एक-एक दोहरा शतक जमाया है।

दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय-

सचिन तेंदुलकर
वीरेंद्र सहवाग
रोहित शर्मा
ईशान किशन
शुबमन गिल

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News