शुभमन गिल के भारतीय टीम में खेलने को लेकर क्या सोचते हैं हरभजन, खुलकर रखी अपनी बात

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 04:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज ए टीम के साथ अनाधारिक तीसरे टेस्ट मैच में भारत ए टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दोहरा शतक (204 रन) लगाकर लगातार सुर्खियों में हैं। ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज गिल को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह उर्फ भज्जी ने कहा कि अब भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का वक्त आ गया है। यहां गौर करने वाली बात है कि हाल ही में यूजर्स ने वेस्टइंडीज गई भारतीय टीम में गिल का नाम ना पाकर चयनकर्ताओं की कलास लगाई थी। 

PunjabKesari

गिल की 204 रनों की शानदार पारी के बाद भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दोहरा शतक 200 लगाना बेहद अच्छा है। इसी के साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि अब टेस्ट क्रिकेट में खेलने का समय आ गया है। ऐसे ही खेलते रहो, मैं बहुत खुश हूं। यहां टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मतलब साफ है कि भज्जी भी अब गिल को भारत की और से खेलते हुए देखना चाहते हैं। 

जहां तक गिल के दोहरे शतक की बात है तो उन्होंने 19 साल में ये कमाल किया है और गौतम गंभीर के रिकाॅर्ड को तोड़ा है। गंभीर ने 20 साल और 124 दिनों में ये रिकाॅर्ड बनाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News