शुभमन गिल की नई पोस्ट ने फिर दिलाई Sara Tendulkar की याद, जानें कैसे
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 05:52 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी हालिया इंस्टा. पोस्ट के कारण फिर से चर्चा में आ गए हैं। शुभमन ने लंदन के एक रैस्टोरेंट से एक फोटो शेयर की है जिसके कारण खुद ब खुद सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का नाम भी जुड़ गया। गलियारों में चर्चाएं रही हैं कि शुभमन के सारा के साथ अच्छे दोस्ताना संबंध है। हालांकि यह सारा सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर है या बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खन। इसको लेकर क्रिकेट फैंस के मन में अभी भी भ्रम है। बीते दिनों से शुभमन का नाम लगातार सारा अली खान से जुड़ रहा था लेकिन अब शुभमन की नई पोस्ट से सारा तेंदुलकर भी चर्चा में आ गई है।
यह है मामला
दरअसल, शुभमन ने जिस रैस्टोरेंट की फोटो शेयर की है वह सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का भी फेवरेट रैस्टोरेंट हैं। याद रखने वाली बात है कि सारा तेंदुलकर ने अपनी मेडिसिन की पढ़ाई लंदन में ही की है। वह लंबे समय तक लंदन में रही हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में खुद ब खुद दोनों के एक बार फिर से चुप-चुपके मिलने की बात आने लगी है। सारा ने इसी रैस्टोरेंट में जुलाई 2021 में एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। खास बात यह है कि शुभमन ने भी उसी लोकेशन पर फोटो शेयर की है। देखें सारा तेंदुलकर की पोस्ट-
अब मॉडलिंग भी करती हैं सारा तेंदुलकर
सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट फोटोज डालने के कारण पसंद की जाती सारा मॉडलिंग जगत में भी कदम रख चुकी हैं। वह कई ब्रॉन्ड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। उन्होंने बीते दिन ही एक शैम्पू की एड की थी। देखें वीडियोज-
शुभमन है जबरदस्त फॉर्म में
शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात की जाए तो साल 2023 में वह जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाने के अलावा टी-20 फार्मेट में अपना पहला शतक भी जड़ा। अच्छी बात यह रही कि शुभमन ने जब अपना पहला शतक जड़ा तो दर्शक दीर्घा में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी बैठे थे।