IPL 2025 : गुजरात की IPL में सबसे बड़ी हार पर बोले शुभमन गिल, बताया क्या रही वजह
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 07:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL की सबसे बड़ी हार (83 रन से) के बाद गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल ने हार के कारणों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पावरप्ले में ही खेल हमसे दूर चला गया। इससे पहले गुजरात को चेन्नई ने ही 2024 में 63 रन की सबसे बड़ी शिकस्त दी थी।
CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविन कॉनवे (52) और डेवाल्ड ब्रेविस (57) के अर्धशतकों की 5 विकेट के नुकसान पर 230 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साई सुदर्शन (41) को छोड़कर गुजरात का कोई बल्लेबाज CSK के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका जिसमें रविंद्र जडेजा (2/17), अंशुल काम्बोज (3/13) और नूर अहमद (3/21) शामिल थे। अंत में गुजरात 18.3 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई और 83 रन से मैच हार गई।
मैच के बाद गुजरात के कप्तान गिल ने कहा, 'मुझे लगता है कि पावरप्ले में ही खेल हमसे दूर चला गया, हम कभी वापस नहीं आ पाए। 230 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल लक्ष्य होता है। पहले से ही बाहर हो चुकी टीमों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता और वे पूरी ताकत से खेलते हैं। हम दबाव में शांत नहीं रह पाए और मुझे लगता है कि हम दबाव में आ गए।'
गिल ने आगे कहा, 'बीच के ओवरों में रनों पर नियंत्रण रखना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो यह चुनौतीपूर्ण होगा। पिछले दो मैचों में हम यहीं चूक गए। (ड्रेसिंग रूम में मूड) यह हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। अच्छी बात यह है कि हमारे पास दो या तीन मैच बचे हैं, इसलिए लड़के मोहाली में खेलने के लिए प्रेरित होंगे। सौभाग्य से मैं अपने गृहनगर वापस जा रहा हूं... मैंने वहां बहुत क्रिकेट खेला है और यह वास्तव में रोमांचक होने वाला है।