एशियन यूथ शतरंज – 10 वर्षीय माधवेन्द्र और 8 वर्षीय चारवी नें जीता गोल्ड

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 08:01 PM (IST)

बाली, इन्डोनेशिया ( निकलेश जैन ) एशियन यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भारत नें एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए अपना दबदबा साबित किया है । भारत के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले 10 वर्षीय माधवेन्द्र शर्मा नें जिन्होने अंडर 10 क्लासिकल ,रैपिड और ब्लिट्ज तीनों फॉर्मेट में स्वर्ण पदक जीत लिया इस जीत के साथ ही माधवेन्द्र को अब कैंडिडैट मास्टर की उपाधि भी मिल गयी है । माधवेन्द्र नें क्लासिकल में 9 राउंड में 8 अंक , रैपिड में 7 राउंड में 6.5 तो ब्लिट्ज़ में 7 राउंड में 6.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किए । बड़ी बात यह रही की प्रतियोगिता के तीनों फॉर्मेट में खेले गए कुल 23 मुकाबलों में माधवेन्द्र नें 19 मैच जीते और 4 मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए पराजित रहे ।

भारत के दूसरा सबसे कमाल का प्रदर्शन किया अंडर 8 की विश्व चैम्पियन ए चारवी नें, चारवी जो विश्व यूथ  जीतकर पहले ही महिला कैंडिडैट मास्टर की उपाधि हासिल कर चुकी है उन्होने अंडर 8 वर्ग में क्लासिकल में 9 राउंड में 7 अंक बनाकर रजत पदक , तो रैपिड और ब्लिट्ज़ में 7 राउंड में क्रमशः 7 और 6 अंक बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया । अंडर 12 वर्ग में भारत के एथन वज नें बालिका वर्ग में सापर्या घोष नें स्वर्ण पदक जीता ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News