सिकंदर रजा बने पंजाब की जीत के हीरो, बोले - इस खिलाड़ी को जीत का श्रेय जाता है

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 12:16 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से मात दी। लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पंजाब ने यह लक्ष्य आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल कर लिया। पंजाब की जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, उन्होंने पहले गेंदबाजी में एक विकेट हासिल की और फिर इसके बाद बल्लेबाजी में 57 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया, जिसके बाद उन्होंने पंजाब की जीत का श्रेय शाहरुख खान को दिया जिन्होंने 23 नाबाद रनों की शानदारी पारी खेल पंजाब की जीत में अहम योगदान दिया।

सिकंदर रजा ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो बहुत अच्छा लग रहा है। श्रेय शाहरुख खान को जाता है। अर्धशतक बनाकर अच्छा लगा, लेकिन अगर हम हार गए होते तो मुझे इतना अच्छा नहीं लगता। यह सबसे बड़े मंचों में से एक है। आप यहां हैं और आप अच्छा करना चाहते हैं। मेरे पास दो औसत खेल थे जो मेरे दिमाग में थे। जितेश का विकेट बेहद अहम था। अगर वह 6-8 गेंदों पर टिके रहते तो खेल खुद खत्म कर लेते, लेकिन जिस तरह से शाहरुख अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया, मुझे उन पर भरोसा था।

मैच की बात करें तो कप्तान सैम करन (31/3) की चतुर गेंदबाजी के बाद सिकंदर रज़ा (41 गेंद, 57 रन) के शानदार अर्द्धशतक और शाहरुख खान (10 गेंद, 23 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को दो विकेट से मात दी। सुपरजायंट्स ने कप्तान केएल राहुल (74) के अर्द्धशतक की मदद से पंजाब के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब ने यह लक्ष्य आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल कर लिया। पंजाब के गेंदबाजों ने बेहतरीन अनुशासन का प्रदर्शन करके सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। 

राहुल ने सुपरजायंट्स के लिये सर्वाधिक 74 रन बनाये, लेकिन उन्होंने इसके लिये 56 गेंदें खेलीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए रज़ा ने पंजाब के लिये 41 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाये, हालांकि 18वें ओवर में उनके आउट होने के बाद भी पंजाब जीत से 21 रन दूर थी। युवा बल्लेबाज शाहरुख ने अपनी टीम को लक्ष्य तक ले जाने का जिम्मा लिया। उन्होंने अपनी 23 रन की महत्वपूर्ण पारी में 10 गेंद पर एक चौका और दो छक्के जड़े। पंजाब को आखिरी ओवर में सात रन चाहिये थे और शाहरुख ने शुरुआती दो गेंदों पर दो-दो रन भागने के बाद तीसरी गेंद पर चौका जड़कर पंजाब की विजय पताका लहराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News