सिराज ने किया खुलासा, जानें क्यों करते हैं विकेट लेने के बाद चुप रहने का इशारा

punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 11:11 AM (IST)

लंदन : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं और विकेट लेने के बाद होठों पर ऊंगली लेकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है। सिराज ने लाडर्स पर अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लिए। 

जब उनसे पूछा गया कि वह हर विकेट के बाद मुंह पर ऊंगली क्यो रखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह आलोचकों के लिए हैं जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आए हैं। मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी। यह जश्न का मेरा नया अंदाज है।' 

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दर्शक दीर्घा से बल्लेबाज केएल राहुल पर बोतल का कॉर्क फेंका गया लेकिन सिराज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैने नहीं देखा कि क्या हुआ लेकिन दर्शकों ने कोई अपशब्द नहीं कहे।' 

सिराज ने कहा कि वह लगातार अच्छी गेंदबाजी पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैने जब पहली बार रणजी ट्रॉफी खेला तो भी मेरा यही लक्ष्य था। मैं ज्यादा प्रयोग की रणनीति नहीं अपनाता क्योंकि इससे मेरी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News