भारत दौरे से पहले स्मिथ और वार्नर को बैन से राहत दे सकते हैं किक्रेट आॅस्ट्रेलिया

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 02:50 PM (IST)

सिडनी: क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया (सीए) खिलाड़ी यूनियन की लगातार बढ़ती मांग के मद्देनकार बॉल टेम्परिंग के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटरों स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर विचार कर रहा है। सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबट्र्स ने इसकी जानकारी दी है। 
PunjabKesari, sports news, cricket news hindi, cricket australia, ball tampering case, Steven Smith, David Warner, Cameron Bancroft, ban
आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) की तरफ से लगातार तीनों खिलाड़यिों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की जा रही है जिससे 'सीए' पर दबाव बना है। रॉबट्र्स ने कहा, हमें 'एसीए' के दस्तावेका हाल ही में मिले हैं। इसे बोर्ड को संबोधित करके लिखा गया है और सीए इस पर विचार कर रहा है।
PunjabKesari, sports news, cricket news hindi, cricket australia, ball tampering case, Steven Smith, David Warner, Cameron Bancroft, ban
आॅस्ट्रेलियाई कप्तान और उपकप्तान वार्नर पर मार्च में केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग में शामिल होने के लिए एक एक वर्ष का बैन लगाया गया था जबकि बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा है। टीम के शीर्ष खिलाड़यिों की अनुपस्थिति में आॅस्ट्रेलिया को हालिया सीरीका में नुकसान उठाना पड़ा है। वनडे टीम की कप्तानी आरोन फिंच के हाथों में है जिसे इंग्लैंड से 0-5 से व्हाइटवॉश सहित आखिरी सात मैचों में हार मिली है।
PunjabKesari,sports news, cricket news hindi, cricket australia, ball tampering case, Steven Smith, David Warner, Cameron Bancroft, ban
आॅस्ट्रेलियाई टीम की मौजूदा हालत को देखते हुए भी क्रिकेट विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़यिों ने भी प्रतिबंधित खिलाड़यिों की सजा खत्म करने की वकालत की है। सीए अधिकारी ने कहा, हमारे लिए जरूरी है कि हम खिलाड़यिों का ध्यान रखें और उन्हें महसूस करायें कि वह आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट का हिस्सा हैं। हमें खिलाड़यिों की मांग की समीक्षा करनी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News