सोनेगो ने बुबलिक को हराकर मोसेले ओपन जीता
punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 11:12 PM (IST)
मेत्ज : इटली के टेनिस खिलाड़ी लोरेंजो सोनेगो ने रविवार को मोसेले ओपन के फाइनल में एलेक्सांद्र बुबलिक को 7-6, 6-2 से हराकर सत्र का अपना पहला खिताब हासिल किया। सत्ताईस साल के सोनेगो ने अपने करियर का तीसरा खिताब अपनी झोली में डाला और यह उनका हार्ड कोर्ट पर पहली ट्राफी है। गैर वरीय सोनेगो ने सातवें वरीय बुबलिक को हराने से पहले सेमीफाइनल में गत चैम्पियन हुबर्ट हुर्कास्ज को पराजित किया था। सोनेगो की यह जीत उन्हें एटीपी रैंकिंग में 21 पायदान का फायदा दिलाकर 44वें स्थान पर पहुंचा देगी।