सौरव गांगुली को लगा तगड़ा झटका, मां को आया हार्ट अटैक
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 08:30 PM (IST)

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की वयोवृद्ध मां निरूपा गांगुली को हृदय संबंधी परेशानी के कारण दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि खुद गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम में की। मां की बीमारी के कारण आईसीसी विश्व कप में कमेंट्री कर रहे गांगुली स्वदेश आ गए है। उन्होंने कहा- वह (मां) चिकित्सकों की देखरेख में है। मुझे अभी यह नहीं पता की उन्हें कब तक अस्पताल में रहना होगा। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मुकाबले से पहले गांगुली मंगलवार को इंग्लैंड वापस लौट जाऐंगे।