विंडीज का दौरा करेगी साऊथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया की टीमें, नया शैड्यूल आया सामने

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 07:36 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना काल के बावजूद विंडीज क्रिकेट में जोरों से आगे बढ़ेगी। विंडीज बोर्ड ने आगामी चार महीनों के लिए विंडीज टीम के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। जून महीने में साऊथ अफ्रीका के विंडीज दौरे से इसकी शुरूआत होगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें विंडीज का दौरा करेंगे और वनडे और 5-5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। जानिए पूरा शैड्यूल-

सबसे पहले सेंट लुसिया और ग्रेनाडा के मैदान पर विंडीज टीम साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 10 जून से 3 जुलाई तक भिड़ेगी।
10 जून : पहला टेस्ट
18 जून : दूसरा टेस्ट
------
26 जून : पहला टी-20 इंटरनेशनल
27 जून : दूसरा टी-20 इंटरनेशनल
29 जून : तीसरा टी-20 इंटरनेशनल
01 जुलाई : चौथा टी-20 इंटरनेशनल
03 जुलाई : पांचवां टी-20 इंटरनेशनल

South Africa, Australia, Windies, New schedule, Windies Next fixtures, विंडीज क्रिकेट, Kieron Pollard, WI vs SA, WI vs AUS, WI vs PAK

फिर 9 जुाई को ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ पहला मुकाबला 9 जुलाई से होगा। यह टूर 24 जुलाई तक चलेगा। सभी मैच सेंट लुसिया और बारबाडोस के मैदान पर खेले जाएंगे।
09 जुलाई : पहला टी-20 इंटरनेशनल
10 जुलाई : दूसरा टी-20 इंटरनेशनल
12 जुलाई : तीसरा टी-20 इंटरनेशनल
14 जुलाई : चौथा टी-20 इंटरनेशनल
16 जुलाई : पांचवां टी-20 इंटरनेशनल
-------
20 जुलाई : पहला वनडे मैच
22 जुलाई : दूसरा वनडे मैच
24 जुलाई : तीसरा वनडे मैच

South Africa, Australia, Windies, New schedule, Windies Next fixtures, विंडीज क्रिकेट, Kieron Pollard, WI vs SA, WI vs AUS, WI vs PAK

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही विंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पहला मैच 27 जुलाई को होगा। यह दौरान 24 अगस्त तक चलेगा। सभी मैच बारबाडोस, गुयाना और जमायका के मैदानों पर खेले जाएंगे।
27 जुलाई : पहला टी-20 इंटरनेशनल
28 जुलाई : दूसरा टी-20 इंटरनेशनल
31 जुलाई : तीसरा टी-20 इंटरनेशनल
1 अगस्त : चौथा टी-20 इंटरनेशनल
3 अगस्त : पांचवां टी-20 इंटरनेशनल
------
12 अगस्त : पहला टेस्ट
20 अगस्त : दूसरा टेस्ट

South Africa, Australia, Windies, New schedule, Windies Next fixtures, विंडीज क्रिकेट, Kieron Pollard, WI vs SA, WI vs AUS, WI vs PAK


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News