राफेल नडाल के जन्मदिन पर स्पेन मनाएगा नैशनल टेनिस डे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 09:14 PM (IST)

नई दिल्ली : स्पेन सरकार ने अपने दिग्गज टेनिस प्लेयर राफेल नडाल के लिए जन्मदिन का विशेष तोहफा तैयार किया है। सरकार नडाल के जन्मदिन को स्पेन में नैशनल टेनिस डे के तौर पर मनाएगा। रॉयल स्पैनिश टेनिस फैडरेशन के बोर्ड अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है। फैडरेशन के प्रेसिडेंट मिगुल डियाज ने कहा कि मैं नडाल के खेल के बारे में यूरोस्पोर्ट की टिप्पणियों को सुन रहा था और मैं तुरंत समझ गया कि यह विचार शानदार था। स्पेनिश टेनिस में जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है। हमारे पास अब तक के सबसे उत्कृष्ट टेनिस खिलाड़ी हैं। हम मौजूदा डेविस कप चैंपियन हैं और हम बिली जीन किंग कप के फाइनल में हैं। मुझे लगता है, जैसा कि मैं कहता हूं, हमारे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है।

बताया जा रहा है कि स्पेन सरकार आगामी तीन जून 2022 से नैशनल टेनिस डे मनाएगी। नडाल ने बीते दिनों ही विबंलडन और टोक्यो ओलिम्पिक में हिस्सा न लेने की बात की थी। नडाल ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में लिखा था कि हैलो सबको। मैंने इस साल विंबलडन चैंपियनशिप और टोक्यो में ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। यह कभी भी आसान निर्णय नहीं होता है, लेकिन मेरे शरीर को सुनने और अपनी टीम के साथ इस पर चर्चा करने के बाद मैं समझता हूं कि यह सही निर्णय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News