रामोस के गोल से जीता स्पेन, इटली की जीत में चमके कीन

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 04:34 PM (IST)

पेरिस : र्सिगयो रामोस के दूसरे हाफ में पेनल्टी पर किए गए गोल की बदौलत स्पेन ने यूरो 2020 क्वालीफायर के अपने शुरूआती मैच में नार्वे को 2-1 से शिकस्त दी जबकि स्ट्राइकर मोइजे कीन के गोल से इटली ने फिनलैंड पर जीत हासिल की। स्पेन की टीम वालेंसिया में अपना बेहतर नहीं दिखा सकी लेकिन टीम ने ग्रुप एफ में अपना अभियान जीत से शुरू किया।

रोड्रिगो ने 16वें मिनट में गोल कर स्पेन को आगे कर दिया लेकिन नार्वे के लिए स्ट्राइकर जोशुआ किंग ने 65वें मिनट में बराबरी गोल दाग दिया। रामोस ने 71वें मिनट में मिली पेनल्टी का फायदा उठाकर टीम को जीत दिलाई। वहीं, निकोलो बारेला ने सातवें मिनट में गोल कर इटली को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद यूवेंटस के 19 साल के कीन एक शतक बाद इटली के लिए गोल करने वाले युवा स्ट्राकर बन गए जिन्होंने 74वें मिनट में गोल दागा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News